7 और लोगों ने आज कोरोना से जंग जीती, अरबिंदो अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाएंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2020

इंदौर. कोरोना पॉजिटिव 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद साेमवार को अरबिंदो अस्पताल से छुट्‌टी दे दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार रविवार तक इंदौर में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 898 मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी जा चुकी थी। सोमवार को 7 और मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए है। इस प्रकार इंदौर में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है।

सीएमएचओ कार्यालय द्वारा रविवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 77 नए मरीज मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई है। अब तक कुल 15045 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है। इंदौर में 90 मरीजों की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है।

इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत कर कांस्टेबल हरिओम गुर्जर का परिवार घर लौट आया। टीआई अनिल चौहान ने बताया कि 6 दिन से गुर्जर की पत्नी पुष्पेंद्र (22) और बेटे वेदांश (1) का उपचार चोइथराम हॉस्पिटल में चल रहा था। रविवार को ही गजल गायक बुंदु खां समेत दो कोविड अस्पतालों से 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे।

एएसआई ड्यूटी पर लौटे तो जवानों ने फूल बरसाकर बढ़ाया मनोबल

पंढरीनाथ थाने पर पदस्थ 61 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक नरेश वाजपेयी कोरोना से जंग जीतकर रविवार को जब ड्यूटी करने थाने पहुंचे तो सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया। फिर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए फूलों की वर्षा कर दी। इसके बाद स्टाफ के लोगों ने डांस भी किया।

कोरोना को हराने के बाद अब प्लाज्मा थैरेपी के लिए देंगे ब्लड

कोरोना को पछाड़ने वाले 46 वर्षीय अनीश पांडे प्लाज्मा थैरेपी के लिए ब्लड देने को तैयार हैं। 27 दिन बाद वे अस्पताल से घर लाैटे तो पत्नी-बेटे ने उनकी आरती उतारी। अनीष ने कहा- जरूरत पड़ी तो मैं ब्लड दूंगा।



Log In Your Account