मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स से अशोभनीय तरीके से बात करने के मामले में सीएम शिवराज ने ये निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि एसपी को अब निलंबित भी कर दिया है।जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह की बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा में कोई कैसे बच्चों से बात कर सकता है, एसपी द्वारा बच्चों से की जा रही बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है, पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर स्टूडेंट्स के गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, ये विवाद रात करीब 11 बजे थाने पहुंचा, करीब १५० स्टूडेंटस ने थाने को घेर कर दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहा था, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी, इसके बाद स्टूडेंट्स ने एसपी को इस मामले से अवगत कराया तो उन्होंने फोन पर अशोभनीय बाते कर दी, बताया जा रहा है कि इस बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो सोमवार सुबह तक सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचा, इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए सीएम ने तत्काल प्रभाव से एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के निर्देश दिए।झाबुआ एसपी को भोपाल किया अटैच
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को तुरंत हटाने की कार्यवाही करते हुए उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स एसपी से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन एसपी द्वारा उन्हें ही थाने में बंद करने के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया, इस आडियो की तेज़ इंडिया पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ये आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के बाद मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आ रहा है जिसमे खुद मुख्यमंत्री इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए कह रहे है की यह ऑडियो झाबुआ तत्कालीन एसपी का ही हे जिसके बाद एसपी को हटाए जाने की कार्यवाही के बाद फिर मुख्यमंत्री ने उनपर बड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी झाबुआ को सस्पेंड किया हे