भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3614 हो चुकी है। इंदौर में 1935, भोपाल में 780 और उज्जैन में 238 पॉजिटिव हैं। सिवनी और मंडला में 1-1 संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश के 52 में से 41 जिलों में संक्रमण फैल गया है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिन में सैम्पलिंग बढ़ेगी, इससे इंदौर और भोपाल में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
प्रदेश के रेड जोन में शामिल इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिलों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जा सकता है। इंदौर के बाद भोपाल कलेक्टर ने भी लॉकडाउन नहीं हटाने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि शहर में ग्रीन जोन में भी मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 17 मई को लॉकडाउन से राहत मिलना मुश्किल है। इसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है। जिला प्रशासन इसकी तैयारी भी कर रहा है।
कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए लोगों की शिफ्टिंग की जा रही
प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। पहली बार यहां से ऐसे लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पुलिस और अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को भी वहां से हटाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर करीब 2000 लोगों को दूसरी जगह भेजा जाएगा। कुछ लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। रविवार को 200 लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है।
कुवैत, ईरान और तुर्की में फंसे 400 भारतीय भोपाल आएंगे
कुवैत, ईरान और तुर्की में फंसे 400 भारतीयों को विशेष विमान से सोमवार और मंगलवार को भोपाल लाया जाएगा। यात्रियों को बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने की है। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच के लिए सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने 4-4 डॉक्टरों की 2 टीमें बनाई गई हैं।
कोरोना अपडेट
- नीमच: यहां रविवार रात 15 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 7 घंटाघर क्षेत्र के एक ही परिवार से हैं, जो 3 संक्रमितों के संपर्क में आए थे। मेहनोत नगर के 8 मरीजों में से 6 डॉक्टर परिवार के हैं। इनमें 9 साल का बच्चा भी शामिल है। दो पॉजिटिव उनके पड़ोसी हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 28 हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिले को 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया है।
- सिवनी: जिले के घंसौर विकासखण्ड के टुमरीपार गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है। 4 दिन पहले गुजरात से आए 27 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आई। इस युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया था।
- पन्ना: धरमपुर थाने के प्रभारी एमडी शाहिद की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि आरक्षक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहिद रविवार रात इलाके में मिले एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट संबंधी कार्य से पन्ना जा रहे थे। रास्ते में अजयगढ़ घाटी के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी को जबलपुर रिफर किया गया, जहां उनका निधन हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 3614 संक्रमित: इंदौर 1858, भोपाल 743, उज्जैन 237, जबलपुर 123, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, बुरहानपुर 55, मंदसौर 51, देवास 43, होशंगाबाद 37, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, ग्वालियर 22, आगरमालवा 13, विदिशा 13 नीमच 12, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, सतना 3, रीवा 2, भिंड 2, डिंडोरी 2, अशोकनगर 1, बैतूल 1, गुना 1, झाबुआ 1, पन्ना 1, सीहोर में एक संक्रमित मरीज हैं।
- कुल 215 मौतें: इंदौर 89, भोपाल 33, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास और खंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार और सीहोर में एक-एक की जान गई।
- 1676 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 891, भोपाल 393, उज्जैन 94, जबलपुर 28, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद 25, रायसेन 24, बड़वानी 24, विदिशा और मुरैना में 13-13, देवास 14, रतलाम 12, आगरमालवा 10, मंदसौर और शाजापुर में 6-6, सागर 5, श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 2-2, बैतूल और डिंडोरी में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हो चुका है।