भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के विश्वास मत का मामला फिल्हाल टल गया है। विधानसभा की जारी की गयी कार्यसूची में सरकार के विश्वास मत का जिक्र नहीं है। विश्वास मत पर बने संशय के बीच माना जा रहा है कि कमलनाथ का पैंतरा काम कर गया है? मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को नहीं होगा कमलनाथ सरकार के विश्वास मत का परीक्षण। विधानसभा की कार्यसूची में राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद अभिभाषण को लेकर कृतज्ञता ज्ञापन सौंपा जाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा की तरफ से 16 मार्च सोमवार के दिन आन की कार्य सूची जारी की गई है जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि सोमवार को किसी भी तरह से फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का कार्यक्रम रविवार को जारी किया गया। सोमवार को होने वाले कार्यक्रमों की सूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र ही नहीं है। इसमें केवल राज्यपाल के अभिभाषण और उस पर धन्यवाद ज्ञापन का जिक्र किया गया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक और पत्र लिखा है। राज्यपाल ने कहा है कि अगर मध्यप्रदेश विधानसभा में बटन दबाकर मतदान करने की व्यवस्था नहीं है और इस कारण से इस प्रक्रिया से मतदान संभव नहीं है तो मध्यप्रदेश राज्य की 10 वीं अनुसूची के तहत आदेशित किया जाता है कि विश्वास मत की मतदान प्रक्रिया हाथ उठाकर संचालित की जाए एंव किसी भी अन्य तरीके से न की जाये।