बच्चों और उनके भूखे पेट को लॉकडाउन किया और निकल पड़े सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2020

इंदौर. इंदौर बायपास पर दिनभर निकल रहे मजदूरों के रेले में भूखे, कमजोर बच्चों को माता-पिता किस तरह से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करवा रहे उसके ये दृश्य फोटो जर्नलिस्ट ओपी सोनी ने कैमरे में कैद किए। पहली तस्वीर धार के पास के रहने वाले राहुल कुमार और उनके परिवार की है। राहुल पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर बाइक पर ही लखनऊ के लिए निकल पड़े। एक बच्चे को आगे बैठाकर उसे चुन्नी से बांध लिया। दूसरे को बीच में बैठाकर बांध लिया। तपती धूप में 800 किमी दूर जा रहे राहुल ने बताया कि यहां कोई काम नहीं बचा, इसलिए घर लौट रहे हैं। 

1 साल के मासूम ने कोरोना को हराया

कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत कर कांस्टेबल हरिओम गुर्जर का परिवार रविवार को घर लौट आया। टीआई अनिल चौहान ने बताया कि 6 दिन से गुर्जर की पत्नी पुष्पेंद्र (22) और बेटे वेदांश (1) का उपचार चोइथराम हॉस्पिटल में चल रहा था। रविवार को ही गजल गायक बुंदु खां समेत दो कोविड अस्पतालों से 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और तीन कर्मचारी पॉजिटिव
इसी बीच, रविवार को शहर में 77 नए पॉजिटिव मरीज मिले। 1105 सैंपल में से 1028 निगेटिव आए। एक मरीज की मौत भी हाे गई। अब तक 90 लाेगों की मौत हो चुकी है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई है। 898 मरीज इस महामारी से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले प्रगति नगर निवासी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और मुराई मोहल्ला में रहने वाले तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनके साथ रहने वाले ड्राइवर व दरोगा आदि की जांच की जा रही है।



Log In Your Account