किसने बोला 17 मई को लॉक डाउन खत्म हो जाएगा: इंदौर कलेक्टर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2020

इंदौर। 2 दिन पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एक सरकारी प्रेस नोट में आत्मविश्वास के साथ कहा था कि यदि आने वाले 10 दिनों तक इंदौर की पब्लिक ने लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया तो इंदौर की स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी। उम्मीद जताई गई थी कि कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर शेष इंदौर में 17 मई के बाद राहत दी जाएगी परंतु आज जब उनसे इस संदर्भ में सीधा सवाल किया गया तो उन्होंने 17 मई को लॉक डाउन खत्म करने से स्पष्ट इनकार कर दिया।

कोरोना के हालात देखते हुए कोई फैसला लेंगे

कलेक्टर से बात करके लौटे पत्रकारों ने बताया कि संभावना है कि इंदौर में लॉकडाउन की अवधि को 30 मई तक बढ़ा दिया जाए। देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण आगामी 17 मई को समाप्त हो रहा है। इंदौर के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर कोई भी फैसला लिया जाएगा।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन हमारे लिए बाध्यकारी नहीं है: कलेक्टर

इंदौर कलेक्टर ने कहा कि एमआईजी, मल्हारगंज, खजराना दरगाह के पास कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। जब तक स्थिति ठीक नहीं होती तब तक लॉकडाउन एक दम नहीं खोल सकते। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन स्थानीय प्रशासन के लिए बाध्यकारी नहीं है। शहर की स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द लॉकडाउन समाप्त हो इसके लिए लोगों को ही संयम रखना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा।

कलेक्टर की गाइड लाइन से तंग आ गए हैं लोग

दरअसल इंदौर शहर में जिस तरीके से हंड्रेड परसेंट लॉक डाउन किया गया है, लोग परेशान हो गए हैं। 100% लॉक डाउन भोपाल में भी है परंतु भोपाल की जनता को कुछ इस तरह की सुविधाएं और स्वतंत्रता दी गई है कि लॉक डाउन उन्हें तनाव भरा नहीं लगता। कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर शेष भोपाल में जनजीवन को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है जबकि इंदौर में जिला प्रशासन 100% लोगों के पास तक सब्जी भी नहीं पहुंचा पा रहा है। इंदौर में जिस स्पीड से लोगों की स्क्रीनिंग पर संदिग्ध लोगों की सैंपल इन की जा रही है, अगले 1 साल में इंदौर का सर्वे पूरा नहीं हो पाएगा।



Log In Your Account