दुनियाभर में कोरोना (Corona) की दवा खोजने के प्रयास जारी हैं। भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भारत बायोटेक इंटरनैशनल (बीबीआईएल) से हाथ मिलाया है। दोनों संस्थाएं मिलकर Covid-19 की स्वदेशी दवा या वैक्सीन (Corona vaccine) तैयार करने का काम करेंगी। इस समझौते के बाद भारत ने कोरोना वैक्सीन खोजने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। सबकुछ सही रहा तो भारत खुद वैक्सीन विकसित कर लेगा और उसे दूसरे देशों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। कोरोना की वैक्सीन विकसित करने के लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे में अलग किए गए वायरस स्ट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। आईसीएमआर की ओर जारी बयान में बताया गया है कि एनआईवी में अलग किए गए वायरस स्ट्रेन को सफलतापूर्वक बीबीआईएल के लिए भेज दिया गया है। अब वैक्सीन तैयार करने पर काम किया जाएगा। 1.3 लाख बेड, अब तक सिर्फ 1.5 पर्सेंट का इस्तेमाल, भारत में हारेगा Covid-19 तेजी से अप्रूवल लेते रहेंगे ICMR और भारत बायोटेक आईसीएमआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'दोनों सहयोगियों के बीच वैक्सीन डिवेलपमेंट को लेकर काम शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया में आईसीएमआर-एनआईवी की ओर से बीबीआईएल को लगातार सपोर्ट दिया जाता रहेगा। वैक्सीन डिवेलपमेंट, ऐनिमल स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल को तेज करने के लिए आईसीएमआर और बीबीआईएल तेजी से अप्रूवल लेते रहेंगे।' ICMR ✔@ICMRDELHI .@ICMRDELHI has transferred the #Covid_19 strain isolated at @icmr_niv to @bharatbiotech. We will be partnering with them to develop an indigenous #Covid_19 vaccine!#icmrfightscovid19 #IndiaFightsCoronavirus @MoHFW_INDIA #MakeInIndia 1,586 8:43 PM - May 9, 2020 Twitter Ads info and privacy 567 people are talking about this इस समझौते के बारे में भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्ण एला ने कहा, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हम पूरे देश के लिए जरूरी इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं और आईसीएमआर और एनआईवी के साथ काम कर रहे हैं। हम इसे सफल बनाने और कोरोना के खिलाफ लड़ने में अपना पूरा योगदान देंगे।' पहले से कोरोना के खिलाफ सक्रिय है भारत बायोटेक शनिवार को हुआ यह समझौता कोरोना कै वैक्सीन खोजने की दिशा में भारत बायोटेक का तीसरा कदम है। इससे पहले 20 अप्रैल को डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नॉलजी की ओर से भारत बायोटेक को इनऐक्टिवेटेड रैबीज वेक्टर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग का ऐलान किया गया था।
ICMR ✔@ICMRDELHI .@ICMRDELHI has transferred the #Covid_19 strain isolated at @icmr_niv to @bharatbiotech. We will be partnering with them to develop an indigenous #Covid_19 vaccine!#icmrfightscovid19 #IndiaFightsCoronavirus @MoHFW_INDIA #MakeInIndia 1,586 8:43 PM - May 9, 2020 Twitter Ads info and privacy
.@ICMRDELHI has transferred the #Covid_19 strain isolated at @icmr_niv to @bharatbiotech. We will be partnering with them to develop an indigenous #Covid_19 vaccine!#icmrfightscovid19 #IndiaFightsCoronavirus @MoHFW_INDIA #MakeInIndia