यूपी में कोरोना के खतरे के बीच बर्खास्‍त होंगे 700 'लापता' डॉक्टर

Posted By: Himmat Jaithwar
3/15/2020

हरदोई | एक तरफ दुनियाभर में कोरोना वायरस जैसी बीमारी का कहर फैला हुआ है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 700 सरकारी डॉक्टर 'लापता' चल रहे हैं। अब यूपी सरकार इन डॉक्टरों के खिलाफ ऐक्शन लेने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में 'लापता' हुए 700 सरकारी डॉक्टर जल्द ही बर्खास्त किए जाएंगे।

हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के न्यू पीएचसी गौरी खालसा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 700 चिकित्सक चिह्नित किए गए हैं, जो सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति लेने के बाद यह तो कहीं दूसरी जगह चले गए हैं या फिर उन्होंने बगैर बताए उच्च शिक्षा लेना शुरू कर दी है।

'एक-डेढ़ महीने में बर्खास्त किए जाएंगे डॉक्टर'
उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और एक-डेढ़ महीने में इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने जानलेवा बने कोरोना वायरस के बारे में कहा कि इस विषाणु से डरने की जरूरत नहीं है और सिर्फ एहतियात बरत कर इससे निपटा जा सकता है। देश में इसके 84 और उत्तर प्रदेश में कुल 13 मामले हैं।

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि भारत इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर और हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। बाहर से आने वालों का वीजा भी फिलहाल रोक दिया गया है







Log In Your Account