बच्चों की मौत के मामले में देश में मप्र पहले स्थान पर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2020

भोपाल. राज्य में 1000 जीवित जन्में बच्चों में से 48 पहला जन्मदिन नहीं मना पाते। राज्य की शिशु मृत्युदर 47 से बढ़कर 48 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है। देश में शिशु मृत्युदर 32 है। मप्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु मृत्युदर 52 और शहरी क्षेत्र की 36 है। यह खुलासा शुक्रवार को दिल्ली में जारी हुए एसआरएस बुलेटिन 2018 की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मप्र में ओवरऑल लड़कियों की शिशु मृत्युदर लड़कों की अपेक्षा कम है। जो क्रमश 46 और 51 है। एनएचएम की एमडी स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रदेश की शिशु मृत्युदर को कम करने बीते दो साल में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के मृत्यु के कारणों का ऑडिट कर रहे हैं। सोमवार को इसके लिए रिव्यू मीटिंग बुलाई है।



Log In Your Account