जोधपुर. शहर के आखलिया चौराहा पर शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। भीषण गर्मी में दो युवक भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर को लात मारते हुए सड़क पर लुढ़काते हुए ले जा रहे थे। बारहवीं रोड चौराहे पर पुलिस ने इनकी बाइक जब्त कर ली। इसके बाद कुछ दूरी तक सिलेंडर को उठाकर चले। बाद में थक जाने पर उसे पांवों से लुढ़काते हुए अपने घर की तरफ चल पड़े। शकंर नाम का एक व्यक्ति हड्डी मिल क्षेत्र से एक घरेलू गैस सिलेंडर लेकर अपनी बाइक पर कबीर नगर स्थित अपने मकान जा रहा था। सिलेंडर को पकड़ने के लिए उसने पीछे एक युवक को बैठा रखा था। बारहवीं रोड चौराहे पर पुलिस ने उसकी बाइक को रोक लिया। पीछे बैठे युवक के हेलमेट नहीं पहना था। साथ ही उसके पास बाइक के कागज भी नहीं थे। इस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। अब उसके सामने भरे हुए सिलेंडर को घर तक ले जाने का संकट खड़ा हो गया। उसका मकान वहां से करीब पांच किलोमीटर दूर था। शंकर ने पुलिस से मिन्नत की कि उसका चालान भले ही काट ले, लेकिन बाइक जब्त नहीं करे ताकि वह सिलेंडर घर तक पहुंचा सके। पुलिस ने उसकी बात को नहीं सुना।