ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #CheetahStateMP #CheetahIsBack, भारत आने के लिए चीते रवाना

Posted By: Himmat Jaithwar
9/16/2022

चीताें के भारत आने का काउंटडाउन शुरू हाे चुका है। नामीबिया से चीताें काे एयरपाेर्ट के लिए रवाना किया जा चुका है। इसके पूर्व ओटजीवाराेंगाे में सीसीएफ केंद्र में भारत लाने के लिए चीताें काे तैयार किया गया। नामीबिया में विशेष विमान तक चीताें काे सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है। सुबह इसकी रिहर्सल की गई थी। उधर भारत में भी तैयारियां अंतिम चरणाें में है। देश में चीतों की वापसी से पहले ही ट्विटर पर #CheetahStateMP और #CheetahIsBack ट्रेंड हो रहा है। कोई चीतों को वेलकम कर रहा है, तो कोई उनके वीडियो और उस विमान का फोटो ट्वीट कर रहा जो उन्हें नामीबिया से लेकर भारत आएगा। देश में टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाने वाले मध्य प्रदेश इन चीतों के आने बाद चीता स्टेट भी बन जाएगा, जिसकी वजह से #CheetahStateMP भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।
MP: नामीबिया से चीते एयरपाेर्ट के लिए रवाना हुए, जहां से विशेष विमान से इनकाे भारत लाया जाएगा। जिसके लिए श्याेपुर के कूनाे में तैयारियां पूरी हाे चुकी हैं। चीताें के एयरपाेर्ट रवाना हाेने का वीडियाे डीडी न्यूज ने जारी किया है। 
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आने वाले चीतों के इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे भारतीय वन्यप्राणी संस्थान के डीन डा. वायएस झाला के नेतृत्व में 8 चीते विशेष विमान बी 747 से नामीबिया से ग्वालियर के एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। चीतों को लेकर विशेष विमान शनिवार सुबह 6 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा। यहां चीतों के पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ रूटीन चेकअप करेंगे। 7.10 मिनट पर हेलीकाप्टर चीतों को लेकर 7.30 बजे तक कूनो नेशनल पार्क में पहुंच जाएगा। पहले नामीबिया से चीते लेकर आने वाले विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले था, लेकिन गुरुवार को अचानक प्लान में बदलाव किया गया है। अतिरिक्त वन महानिदेशक (प्रोजेक्ट टाइगर) और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) के सदस्य सचिव डा. एसपी यादव के अनुसार विशेष विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेगा। ग्वालियर से कूनो की दूरी कम है। इसलिए वहां उतारने की प्लानिंग है।
नामीबिया से चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें टाइगर की खूबसूरत पेंटिंग की गई है। विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है। कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है, ऐसे में यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है। नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी 17 सितंबर काे अपने जन्मदिन पर श्याेपुर में कूनाे नेशनल पार्क में चीताें काे छाेड़ेंगे। ये चीते नामिबिया से भारत लाए जा रहे हैं। नामिबिया से चीताें काे विशेष विमान से लाया जाएगा।
आधा घंटा कूनो में रहेंगे पीएम, 10.45 बजे चीतों को छोड़ेंगे बाड़े में
चीता परियोजना का शुभारंभ करने 17 सितंबर (अपने जन्म दिवस) को श्योपुर जिले के कूनो पालपुर नेशनल पार्क आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:45 बजे तीन बाक्स खोलकर चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे।मोदी आधा घंटा पार्क में रहेंगे। चीता मित्र दल के दो सदस्यों से बात करेंगे और दोपहर 12 बजे कराहल तहसील मुख्यालय पर आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे, जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए काम करेंगे। बड़े मांसाहारी वन्यप्राणी की पुर्नुस्‍थपना की यह दुनिया की पहली परियोजना  है। जिन चीतों को पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ा जाएगा, वे नामीबिया से लाए जा रहे हैं।



Log In Your Account