भोपाल। इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस मध्यप्रदेश कैडर की सीनियर ऑफिसर वीरा राणा को चीफ इलेक्शन ऑफिसर अप्वॉइंट किया गया है। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर बाई इलेक्शन होने हैं। क्योंकि इस चुनाव के रिजल्ट पर मध्यप्रदेश में अगले 3 साल के लिए सरकार का निर्धारण होगा अतः इसे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2 भी कहा जा सकता है।
वीएल कांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी संभालेगी
सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) थीं। राणा को वीएल कांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई है। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से ये पद खाली हो गया था। फिलहाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वीरा राणा 1988 बैच की आईएएस अधिकारी
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे वीएल कांताराव के निर्देशन में मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव हुए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रदेश सरकार से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल बुलाया था। इसमें भारत निर्वाचन आयोग ने वीरा राणा के नाम पर मंजूरी दी है। राणा इसके पहले प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
24 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यह सीटें प्रदेश के 15 जिलों में हैं। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर और आगर-मालवा जिले में उपचुनाव होंगे। तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।