कहीं मध्य प्रदेश को मौत के मुंह में तो नहीं धकेल रही शिवराज सरकार

Posted By: Himmat Jaithwar
5/8/2020

रतलाम (हिम्मत जैथवार, तेज़ इंडिया टीवी)।  मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है  और मध्य प्रदेश में लोकडाउन जारी है ।लोक डाउन के दौरान अन्य जिलों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ईपास की व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था में रेड जोन वाले इलाकों को प्रतिबंध किया गया था, लेकिन 2 दिन पहले इस व्यवस्था में रेड जोन वाले इलाकों को भी शामिल कर लिया गया है। अब इंदौर उज्जैन सहित कई संक्रमित जिलों से लोग बड़ी तादाद में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जा रहे हैं। जिससे अन्य जिलों में भी कोरोना का खतरा  बढ़ने की संभावना है। 

प्रदेश में कई जिले ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में हैं, लेकिन अगर रेड जोन के कुछ संक्रमित लोग गलती से उन जिलों में चले गए तो उस जिले की भी स्थिति खराब हो जाएगी और वहां के लोग बड़े संकट में आ जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार की इस स्थिति को देखते हुए लगता है कि राज्य सरकार अन्य जिलों में फंसे लोगों को सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रही है और वह उन लोगों को उनके घर पहुंचा कर इतिश्री कर रही है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की यह गलती पूरे मध्य प्रदेश को खतरे में डाल सकती है। 

एक गलती की सजा भुगत रहा है रतलाम
रतलाम में विगत दिनों इंदौर से एक संक्रमित शव को लाने के बाद रतलाम में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रतलाम में एक संक्रमित शव आने के लगातार संक्रमितों की सँख्या बढ़ती गई।और रतलाम रेड जोन में चला गया था।  स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से कई मरीजों को ठीक कर रतलाम को ऑरेंज जोन में लाकर खड़ा कर दिया लेकिन रतलाम में देखते ही देखते लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।



Log In Your Account