शिव नगर में तीन कोरोना पाजिटिव और मिले,कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 23,कोई नया कन्टेनमेन्ट एरिया नहीं,लोहार रोड प्रतिबन्धों से मुक्त

Posted By: Himmat Jaithwar
5/8/2020

रतलाम,। शहर के शिव नगर इलाके में तीन और व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23 हो गई है,हांलाकि इनमें से 13 लोग ठीक भी हो चुके हैं। नए पाए गए सभी संक्रमित शिव नगर निवासी होने से कोई नया कनन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है,वहीं पुराने कन्टेनमेन्ट क्षेत्र लोहार रोड को इससे मुक्त कर दिया गया है।
जिला प्रशासन को शुक्रवार सुबह भोपाल से कुल 32 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 29 सैम्पल्स नेगेटिव पाए गए,लेकिन 3 सैम्पल पाजिटिव पाए गए। पाजिटिव पाए गए मरीजों में एक पुरुष व दो महिलाएं है। ये सभी शिवनगर निवासी होने से कोई नया कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित नहीं किया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना पाजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति पहले से ही मेडीकल कालेज में भर्ती है। फिलहाल कुल दस कोरोना संक्रमितों की इलाज किया जा रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई गई है।

लोहार रोड को प्रतिबन्धों से मुक्ति

कोरोना संक्रमित पाए जाने से,पिछले कई दिनों से कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित लोहार रोड को प्रतिबन्धों से मुक्त कर दिया गया है। लोहार रोड को कन्टेनमेन्ट फ्री करने का आदेश बीती देर रात को किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोहार रोड पर आखरी कोरोना पाजिटिव मिलने के इक्कीस दिन बाद तक अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक जहां तीन सप्ताह तक कोई पाजिटिव प्रकरण नहीं मिलता उसे कन्टेनमेन्ट फ्री घोषित किया जाता है। इस आदेश के बाद अब लोहार रोड की तमाम बैरिकेटिंग खोल दी जाएगी और इस क्षेत्र के लोग शहर के अन्य क्षेत्रों में आवागमन कर सकेंगे।



Log In Your Account