गोकुलदास में डेढ़ घंटे में तीन संदिग्ध की मौत, आरोप- कोरोना अस्पताल की श्रेणी से हटने की ‘जल्दी’ में थे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/8/2020

इंदौर. कोरोना संदिग्धों के इलाज के लिए चिह्नित यलो श्रेणी के गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को एक घंटे में तीन मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। सिर्फ चार-पांच घंटे में ही यहां 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजन ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि यलो कैटेगरी से ग्रीन में आने की जल्दी में लापरवाही बरती जा रही है। एक युवती ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सांसद शंकर लालवानी ने मामले में कलेक्टर मनीष सिंह से बात की। इस पर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी। कलेक्टर के मुताबिक अस्पताल का लाइसेंस अस्थायी तौर पर निरस्त कर दिया है। यहां के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में शिफ्ट करेंगे। जांच में प्रबंधन दोषी मिला तो लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर अस्पताल सील कर देंगे। भास्कर ने अस्पताल का पक्ष जानने के लिए अस्पताल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संजय गोकुलदास को कई बार फोन लगाए, लेकिन उन्होंने अटैंड नहीं किया। जांच के लिए पहुंचे सीएमएचओ के फोन भी नहीं उठाए।  


28 नए पॉजिटिव, तीन की मौत; एमजीएम में शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी
इस हंगामे के बीच 372 सैंपल में से 28 नए पॉजिटिव मिले हैं। 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, अरबिंदो अस्पताल के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम ने ट्रायल शुरू भी कर दिया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की निगरानी में एमजीएम के तहत आने वाले टीबी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल किया जा रहा है। इसी बीच, महू में पदस्थ आईपीएस आदित्य मिश्रा प्लाज्मा थैरेपी के लिए ब्लड देने पहुंचे। इन डोनर का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है, इसलिए इस ब्लड ग्रुप वाले मरीजों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने सैंपलिंग के काम में तेजी लाते हुए गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 1300 सैंपल लिए। मंगलवार को ये 734 तो बुधवार को 1174 थे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, जांच पेंडिंग न हो, इसके लिए इन्हें निजी लैब को भी भेज रहे हैं। अब सैंपल के लिए नए निर्देश मिले हैं, जिसके तहत मोबाइल एप पर सभी जानकारी अपलोड करना होगी। रिपोर्ट आते ही संबंधित मरीज को भी मिल जाएगी।


10 लोग स्वस्थ होकर लौटे
गुरुवार को अरबिंदो अस्पताल से 6 और चोइथराम अस्पताल से 4 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। ये सभी कोरोना से पूरी तरह ठीक हाे चुके हैं। अरबिंदो से जीनत बानो, मो. सोहेब, नौशाद, मो.कामरान, सरस्वती जोशी व विनय पाहूजा अाैर चोइथराम से राहुल भदौरिया, संजय भदौरिया, जितेंद्र शर्मा और नारायण भदौरिया घर लौटे। शुक्रवार को इंडेक्स से 25 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज होंगे।

वीडियो आने के 6 घंटे में उच्च स्तरीय टीम पहुंची अस्पताल

देर रात एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया, डॉ. सलिल भार्गव की टीम जांच करने अस्पताल पहुंची। उधर, राऊ की नम्रता पांडे की शिकायत पर तुकोगंज पुलिस ने भी अस्पताल को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के एडमिशन पर प्रतिबंध लगाकर रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। शुक्रवार को विस्तृत जांच की जाएगी। पौने दो घंटे में तीन मौत हुई थी। दिनभर में चार डेथ हुई थी। इनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वीडियो में परिजन बोले- हमें बाहर कर सैनिटाइजेशन करना चाहते हैं

युवती : यह देखिए अस्पताल की कंडीशन। एक के बाद एक सबकी डेथ होती जा रही है। 
युवक : दस मिनट पहले अम्मी से बात की। उन्होंने कहा कि अच्छी हूं और दस मिनट बाद स्टॉफ बोलता है कि अम्मी की डेथ हो गई। 
एक व्यक्ति: दो दिन पहले बोला था कि यह ग्रीन अस्पताल होने जा रहा है। सैनिटाइज करेंगे। 
युवती: आधे घंटे में तीन की मौत हो गई। वो बाजी रोती हुई आ रही हैं। इनका मरीज 24 दिन से भर्ती था। मेरे भी पापा की डेथ हो गई है। 
गोविंद प्रजापत : चार बजे तक पापा ठीक थे, कुछ देर बाद स्टॉफ बोलता है, नहीं रहे। 

एक अन्य व्यक्ति: इनको अस्पताल खाली करना था तो हमें कहीं और शिफ्ट कर देते। ऐसा भी नहीं है कि हम पैसा नहीं दे रहे थे।

जिन 4 की मौत, उनमें 3 की रिपोर्ट निगेटिव, एक की आना बाकी है

1. परसराम वर्मा (54) निमोनिया से दोनों लंग्स खराब हो गए थे। सुबह 11.30 बजे मौत हुई। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 
2. आबिदा बी (74) इन्हें भी निमोनिया व लंग्स में समस्या थी। दोपहर करीब 3.30 बजे मौत। कोरोना की रिपोर्ट आना बाकी। 
3. भंवरलाल प्रजापत (78)हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ह्रदय रोग। शाम करीब 4.45 बजे मौत। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 
4. सलमा बी (55) हाइपरटेंशन, लंग्स, डायबिटीज की समस्या थी। शाम करीब पांच बजे मौत। कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव।



Log In Your Account