SBI LOAN सस्ता हो गया, फटाफट अप्लाई कर दीजिए, EMI में 225 रुपए की बचत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/7/2020

मुंबई। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज की दरें घटा दी है। SBI LOAN INTEREST पर 0.15% कटौती की गई है। अब ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई हैं। कर्ज पर ब्याज दरें घटने से बैंक के वर्तमान कर्जदारों की मासिक किश्त में 255 रुपए की कमी आएगी।

RBI ने मार्च में घटाया था दर

कर्ज पर नई दरें 10 मई से लागू होंगी। बता दें कि आरबीआई ने मार्च में ही रेपो रेट 0.75 प्रतिशत घटाया था। आरबीआई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मार्च में रेपो रेट 0.75 फीसदी तक घटाया था। बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है। जबकि मार्च से अब तक FD की दरों में तीन बार कटौती की गई है। इससे पहले अप्रैल में एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी। इस फैसले के बाद एमसीएलआर पर आधारित लोन पर ईएमआई घट जाएंगी।

25 लाख/30 साल कर्ज पर 225 रुपए मासिक बचेगा 

ब्याज दरों में इस कटौती के बाद जिन ग्राहकों का अकाउंट एमसीएलआर से जुड़ा है, वे इसका फायदा पाएंगे। उदाहरण के लिए अगर किसी ने 25 लाख रुपए का कर्ज 30 साल के लिए लिया है तो उसकी EMI 225 रुपए कम हो जाएगी। बता दें कि HOME LOAN में एसबीआई की 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है जबकि AUTO LOAN में 34.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 



Log In Your Account