भोपाल में 46 नए पॉजिटिव, चार मौतें भी, 27 ठीक होकर घर लौटे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/7/2020

भोपाल. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 98 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें 46 भोपाल के हैं। राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर शामिल हैं। हालांकि उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। 27 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक अन्य महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।  दूसरी आेर, सुपर हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले हैं। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।

हर दिन नए घरों से मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरे सुपर हॉटस्पाॅट मंगलवारा में 4 नए मरीज मिले। यहां अब 42 संक्रमित हैं। आजाद नगर बरखेड़ा के एक ही परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण पाया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। लगातार हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है।

37% की दर के साथ इंदौर रिकवरी में देश में दूसरा

18 नए पॉजिटिव, 2 मौत, 1174 सैंपल लिए : भास्कर न्यूज. इंदौर| इंदौर में बुधवार को 556 सैंपल में से 18 मरीज मिले, जबकि 2 की मौत हो गई। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 1174 सैंपल लिए गए। बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है। दूसरी ओर इंदौर में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर पहले 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई है। एक हजार से अधिक कोविड मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है। 

उज्जैन: 14 संक्रमित मिले, सीएमएचओ और प्रभारी सिविल सर्जन को हटाया
उज्जैन जिले में 14 पॉजिटिव मिले, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में बड़नगर के वेद परिवार के 3 सदस्य हैं। जबकि विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति से नाराज शासन ने सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा को हटा दिया है। नीमच में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल मालवीय को उज्जैन सीएमएचओ बनाया गया है।

नीमच और झाबुआ में कोरोना की एंट्री, मंदसौर में एक परिवार में 13 संक्रमित
अब तक ग्रीन जोन में रहे नीमच और झाबुआ में भी संक्रमण फैल गया है। झाबुआ जिले में पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में एक महिला संक्रमित मिली। वह जैसलमेर से 29 अप्रैल को जिस बस से गांव लौटी, उसमें दाहोद का 11 लोगों का परिवार था। दाहोद के इसी परिवार के नीमच में रहने वाले 82 रिश्तेदारों के सैंपल लिए गए ताे 4 पॉजिटिव मिले। वहीं मंदसौर में एक ही दिन में 13 नए संक्रमित मिले हैं।

अफसर का 24 घंटे में 3 बार कोरोना टेस्ट, एक पॉजिटिव, दो निगेटिव

सिटी रिपोर्टर. भोपाल| आम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सैंपल लेने के दो से तीन या फिर इससे भी ज्यादा दिन बाद आ रही हैं, लेकिन एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के 24 घंटे में तीन बार सैंपल लिए गए और तीनों रिपोर्ट आ भी गईं। पहली रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिले, जबकि दो अन्य रिपोर्ट निगेटिव आईं। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्हें हल्की खांसी है।
सूत्रों के अनुसार, पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनकी शाखा का कुछ स्टाफ जहांगीराबाद क्षेत्र में भी रहता है। इसलिए संभव है कि किसी स्टाफ के संपर्क में आने के कारण उन्हें संक्रमण हुआ हो। उन्होंने चौथा सैंपल एम्स में दिया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसा ही वाकया करीब महीनेभर पहले एक युवा आईपीएस अफसर के साथ भी हो चुका है। उनकी स्क्रीनिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, लेकिन फाइनल रिपोर्ट निगेटिव।

सरकारी कर्मियों में कोरोना
अब तक स्वास्थ्य विभाग के 115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 28 डॉक्टर हैं। 47 पुलिसकर्मी और दो आईएएस अफसरों को भी कोरोना हुआ है।



Log In Your Account