पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल मार्च निकाला, कानून का उल्लंघन करने वालों को जमकर डंडे पड़े

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2020

इंदौर. कोरोना के कहर में भले ही इंदौर रेड जोन में आ चुका है, लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके चलते रोजाना सैकड़ाें लोग सड़कों पर आ जाते हैं। पुलिस इन समाज के दुश्मनों को रोजाना सजा दे रही है। फिर भी इनकी संख्या कम नहीं रही है। हर कोई किसी न किसी बहाने से बाहर आ रहा है। इसके चलते बुधवार को सदर बाजार और एरोड्रम पुलिस ने युवकों को जमकर डंडे फटकारे और बीच सड़क पर योग करवाया। वहीं, तुकोगंज पुलिस ने कोरोना  के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस का गर्मजोशी से ताली बजाकर, पुष्प वर्षा और भारत माता की जयकारे के साथ स्वागत किया गया।

संकरी गलियों में पुलिस पहुंची, तो यहां लोग घरों के बाहर घूमते दिखे। इसके बाद पुलिस ने डंडे से समझाया।

सदर बाजार ने फ्लैग मार्च निकाला
उधर, सदर बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से बुधवार सुबह फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में जवान पैदल क्षेत्रों में घूमे और लोगों के लिए माहौल बनाया, ताकि वे घरों में रहें। इस दौरान कई लोगों ने उनका तालियों से स्वागत भी किया।

तुकोगंज पुलिस के साइकिल मार्च में कई अधिकारी शामिल हुए।

साइकिल मार्च में पुलिस के कई अधिकारी हुए शामिल
तुकोगंज टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने मंगलवार शाम को सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर साइकिल मार्च निकाला। जो जंजीरवाला चौराहा से शुरू होकर आरएस भंडारी, पंचम की फेल, गोमा की फेल, मालवा मील चौराहा, काजी की चाल, न्यू देवास रोड, वल्लभ नगर, पार्क रोड, धेनु मार्केट, लैंन्टर्न चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, साउथ तुकोगंज, गीताभवन चौराहा, ढक्कनवाला कुंआ से होते हुए जंजीरवाला चौराहा पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान जनता से घर में रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस का गर्मजोशी से ताली बजाकर, पुष्प वर्षा और भारत माता की जय के नारे लगाकर स्वागत किया गया।



Log In Your Account