रायसेन एवं सीहोर में नर्मदा स्नान कर रहे हैं तीन युवक, 2 बच्चे डूबे, मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन एवं सीहोर जिले में नर्मदा स्नान कर रहे तीन युवक एवं दो बच्चे अचानक नदी में डूब गए। सभी की मौत हो गई। रायसेन में 2 शव निकाले जा चुके हैं जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। सीहोर में दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल दिए गए हैं।

रायसेन: दो युवकों के शव निकाले, एक लापता

घटना देवरी स्थित नर्मदा घाट की है। पुलिस ने नदी से 2 युवकों का शव निकाल लिया है। तीसरे की तलाश जारी है। युवकों की पहचान साहिल लोधी (18) उसका भाई साहब लोधी (22) और कृष्णपाल (22) रुप में हुयी है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध गौर ने बताया कि यहां सोकलपुर घाट पर नहाने गए थाला गांव के 3 युवक डूब गए। इनमें दो युवक थाला दीघावन एक रमखिरिया गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि नहाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। 

सीहोर: दो बच्चे डूबे, साइकिल से नहाने आए थे 

जिले के नीलकंठ घाट पर दो बच्चे साइकिल से नर्मदा में नहाने गए थे। गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाला। दोनों राधेश्याम कॉलोनी के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 12-15 साल के बीच बताई गई। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि रोहित पवार और सौरभ यदुवंशी की नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट में डूबने से मौत हुई है। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमें वहां पहुंचीं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को मृत अवस्था में निकाला गया।



Log In Your Account