मध्य प्रदेश 3000 के पार, मात्र 24 घंटे में 180 मरीज सामान्य से गंभीर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 3049 हो गई है। मंगलवार 5 मई 2020 को कुल 2500 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 107 पॉजीटिव पाए गए। 96 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं जिन्हें फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा। आज के मीडिया बुलेटिन में सबसे चिंताजनक आंकड़ा गंभीर मरीजों की संख्या है। 4 मई को 61 थी 5 मई को 241 हो गई।

मध्य प्रदेश में आज कहां कितने 


पूरे मध्यप्रदेश में आज 107 लोगों में कोरोनावायरस के इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है। इनमें इंदौर में 43, भोपाल में 8, उज्जैन में 18, जबलपुर में 8, खरगोन में दो, धार में 20, रायसेन में 4 और खंडवा में दो शामिल है। आजकल 2500 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 2297 सैंपल नेगेटिव निकले। कुल सैंपल और पॉजिटिव का औसत 4.28% रहा। 

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस आज तक 

दिनांक 5 मई 2020 तक मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की संख्या 3049 हो गई थी। इनमें से 1632 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं एवं उनकी हालत स्थिर बनी हुई है जबकि 241 मरीज गंभीर स्थिति में है। गंभीर मरीजों में इंदौर में 195, भोपाल में 22, उज्जैन में 17, जबलपुर में एक, खंडवा में दो, देवास में दो और ग्वालियर में दो शामिल हैं। मध्यप्रदेश में करुणा वायरस के इंफेक्शन के कारण अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

24 घंटे में 180 मरीज सामान्य से गंभीर स्थिति में 

मध्यप्रदेश में शायद यह पहली बार हुआ है जब मात्र 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 180 मरीज सामान्य स्थिति से गंभीर स्थिति में पहुंच गए। दिनांक 4 मई 2020 की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में गंभीर मरीजों की संख्या मात्र 61 थी। दिनांक 5 मई 2020 की रिपोर्ट में गंभीर मरीजों की संख्या 241 हो गई है। हालात इंदौर और भोपाल दोनों के अस्पतालों में बिगड़े हैं। उज्जैन के अस्पताल की हालत पहले से ही बहुत खराब है।



Log In Your Account