नई दिल्ली। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से घबराए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआईआई) ने मार्च में अब तक भारतीय बाजार से 37,976 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशक घबराए हुए हैं। सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने अब तक इक्विटी से 24,776.36 करोड़ रुपए और डेट मार्केट से 13,199.54 करोड़ रुपए निकाले हैं।
पिछले छह महीने से निवेश कर रहे थे एफपीआईआई
इससे पहले सितंबर 2019 से निवेशक भारतीय बाजारों में पैसा लगा रहे थे। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया में एनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोनावायरस को अब महामारी घोषित किया जा चुका है, यह वैश्विक अर्थव्यवस्था को लगातार धीमे कर रही है। इस कारण दुनियाभर में निवेशकों के बीच डर का माहौल है। पिछले सप्ताह डब्ल्यूएचओ के इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस कारण निवेशकों का रुझान डॉलर और सोने जैसे दूसरे विकल्पों की तरफ बढ़ा है।