रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रतलाम एंट्री पॉइंट बनाया गया है। रतलाम से विशेष बसों द्वारा मजदूर अपने घर रवाना किए जायेंगे।
रेलवे द्वारा संचालित विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों द्वारा लगभग 5000 मजदूर आने वाले हैं। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर मजदूरों हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, डीआरएम श्री विनीत गुप्ता, सिनीयर डीसीएम, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद तथा नासिक से मध्यप्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच आदि के मजदूर रतलाम एंट्री प्वाइंट पर उतरेंगे। यहां से विशेष बसों द्वारा उनको अपने गृह जिले की ओर रवाना किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मजदूरों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मजदूरों के मेडिकल चेकअप, भोजन, पेयजल तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।