भोपाल। विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिए 15 महीने की तत्कालीन कमलनाथ सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री रहते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ किया होता तो आज भोपाल रेड ज़ोन में शामिल नही होता।
कमलनाथ ने वही किया जो तबलीगी जमात के लोगो ने किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ने वही किया जो तबलीगी जमात के लोगो ने किया। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और तबलीगी जमात एक ही माँ के दो बेटे है। दोनों ने कोरोना संक्रमण फैलाने में एक दूसरे का सहयोग किया। पहला कांग्रेस जिसने प्रदेश में संक्रमित जमातियों को बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश दिया और दूसरे जमाती जिनने कोरोना को जिहाद का रूप दिया।
मंगलवार को संत हिरदाराम नगर में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 15 महीने सत्ता की मलाई चाटने वाले दलाल कांग्रेसी नेता गरीबो के हिस्से का राशन हड़पना चाहते है इसलिए उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से डर लग रहा है। राशन वितरण के दौरान वरिष्ट भाजपा नेता माखन सिंह, मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, राहुल राजपूत, किशन अच्छानी, सूरज यादव, सुमित आहूजा,बबलू चावला, हरीश बिनवानी, नीलेश हिंगोरानी, वृंदावन गर्ग, राहुल अघोले सहित अन्य उपस्थित रहे।