नाना पाटेकर के एनजीओ ने तनुश्री पर ठोका 25 करोड़ रु की मानहानि का मुकदमा, एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

Posted By: Himmat Jaithwar
3/15/2020

मीटू कैम्पेन के जरिए नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर मुश्किलों में हैं। नाना के एनजीओ 'नाम फाउंडेशन' ने तनुश्री के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस दावे के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने तनुश्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर के 'नाम फाउंडेशन' के खिलाफ आरोप लगाने से रोक दिया है। 

पिछले दिनों तनुश्री ने नाना के एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत दूसरे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एनजीओ ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जस्टिस एके मेनन ने 'नाम फाउंडेशन' को राहत प्रदान की। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में तनुश्री कोर्ट में उपस्थित नहीं थीं। न ही उनके वकील समय से कोर्ट पहुंचे।



Log In Your Account