भोपाल. खेल एवं युवा कल्याण मप्र शासन द्वारा प्रदेश में संचालित 18 खेलाें की 19 अकादमियों में करीब 1000 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं, इनमें से करीब 20% खिलाड़ियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। ये खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर बाहर किए जाएंगे। 40 दिन के लाॅकडाउन के दौरान अकादमियों के सभी प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि वर्क फ्रॉम होम के तहत घर बैठकर अपनी अपनी अकादमियाें के खिलाड़ियों की परफार्मेंस के आधार पर लिस्ट तैयार करें।
प्रशिक्षकों ने लिस्ट तैयार करके विभागीय अधिकारियों को भेज दी है, इसमें करीब 20% खिलाड़ी पिछले सत्र में किए गए प्रदर्शन के आधार पर बाहर होंगे। यह प्रक्रिया हर साल अप्रैल माह में पूरी कर ली जाती है, लेकिन इस साल कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। हर साल बाहर हुए खिलाड़ियों की जगह नई खिलाड़ियों की भर्ती की जाती रही है, लेकिन इस साल भर्ती प्रक्रिया के लिए अब समय नहीं बचा है। हर साल नया सत्र जुलाई में शुरू हो जाता है, इसलिए इस वर्ष नए खिलाड़ियों की भर्ती नहीं होगी।
इन खेलों की है अकादमी भोपाल में : पुरुषों हॉकी, घुड़सवारी, शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, जुडो, कराते, कुश्ती, तलवारबाजी, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स। जबलपुर: तीरंदाजी, होशंगाबाद: तैराकी, ग्वालियर: बैडमिंटन, महिला हॉकी, शिवपुरी: क्रिकेट।