नई दिल्ली: 4 मई से ग्रीन और ऑरेज जोन में शराब की दुकानें (Liquor Shop) खुल गई हैं. दिल्ली ही नहीं पूरे देश में शराब की दुकानों पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं दिल्ली के एक इलाके से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक शराब खरीदने वालों का फूल बरसाकर कोरोना वॉरियर्स जैसा स्वागत कर रहा है. इतना ही नहीं लाइन में लगे लोगों को उसने देश की इकॉनमी भी बताया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शराब खरीदने के लिए कतार में खड़े लोगों पर फूल बरसा रहा है. शख्स कहता है कि आप लोग देश की इकॉनमी हो, सरकार के पास पैसा नहीं है. जानकारी के मुताबिक, मामला दिल्ली के चंदेर नगर इलाके का है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
बीते सोमवार को दिल्ली में सुबह 9 बजे से लोग भारी संख्या में शराब की दुकानों के बाहर पहुंच गए थे. ऐसे में शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं. भीड़ के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस को कई जगह शराब की दुकानें बंद तक करानी पड़ीं. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने शराब की मौजूदा कीमत में इजाफा करते हुए 70% स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला किया है. केजरीवाल सरकार ने यह फैसला शराब की दुकानों में भीड़ कम करने के मद्देनजर लिया है. साथ ही कमाई का पैसा गरीबों के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कंफर्म केसों की संख्या 4,549 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 64 है.