पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी मतदान दलों को सामग्री वितरण कर गुरुवार को उनके केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए जा रहे दलों में शामिल अधिकारी और कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए।
मतदान सामग्री वितरण के लिए प्रशासन के द्वारा वाटरप्रूफ डोम की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कर्मचारियों को बारिश से बचाने के लिए बिठाया और वहीं पर लगे काउंटरों के माध्यम से मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदान सामग्री लेने के बाद दल अपने केंद्रों पर जाने के लिए बसों में सवार होकर निकल गए।
मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए। जिनके अनुरूप संबंधित दलों के द्वारा सामग्री एकत्र की और बसों के माध्यम से टीम के साथ रवाना हो गए।