मौलिक अधिकारों के हनन मे उलझा रतलाम निगम प्रशासन आरटीआई मे जानकारी देने से किया था इंकार आयोग ने मांगा जवाब

Posted By: Rafik Khan
6/23/2022

भोपाल आयोग ने कहा कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर तीन सप्ताह में दें जवाब

रतलाम, नगर निगम द्वारा साल के करोड़ों रूपयों के बजट के बाद भी जनता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। रतलाम नगर निगम से लेकर तमाम जिम्मेदार मौन हैं। न्यूज पेपर से जुड़े सीनियर एडिटर रिजवान खान ने उक्त मामला जानकारी में आने पर संविधान का हवाला देकर यह बताया था की नगर निगम द्वारा किन किन मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है इस पर आयोग ने

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक ओर जहां मुख्यमंत्री की नल जल योजना द्वारा करोड़ों रूपये का कार्य स्वच्छ पानी और जल प्रदाय घर-घर पहुंचाने के लिये किया गया, वहीं दूसरी ओर नगर निगम रतलाम के जिम्मेदार अधिकारियों से जब आर.टी.आई के माध्यम वार्ड के निवासी इमरान कुरेशी द्वारा पूछा गया कि रतलाम के वार्ड क्र. 16, सुभाष नगर के रहवासियों की नगर निगम रिकाॅर्ड के अनुसार जनसंख्या कितनी दर्ज है और उस जनसंख्या के लिए रोजाना या एक दिन छोड़कर कितने पानी की सप्लाई की जाती है, पानी के गंदे और दूषित होने पर जांच नमूना लेने के लिए पूछा गया। इन सबके जवाब में निगम के जिम्मेदार अधिकारी निगम कमिश्नर के अधीनस्थ कार्यपालन यंत्री द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झड़ते हुये आर.टी.आई. से मांगी जानकारी देने से इंकार कर दिया गया, जबकि यह भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार का विषय है।

इस क्षेत्र में अधिकतर पिछड़ी व दलित जाति के परिवारों के निवासरत होने के कारण इस क्षेत्र में गंदे व गटरनुमा पानी की घोर समस्या का निराकरण नहीं किया गया और नागरिकों द्वारा कई शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन साहब द्वारा स्वातः संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर, रतलाम से जवाब-तलब कर तीन सप्ताह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।



Log In Your Account