थाना प्रभारी अनुराग यादव की पहल-ब्याजखोरो से रजिस्टर मुक्त कराई, आरोपियों पर की कार्यवाही

Posted By: Rafik Khan
6/7/2022

रतलाम,थाना प्रभारी माणक चौक अनुराग यादव द्वारा आज एक अच्छी पहल करते हुए फरयादी नूरजहाँ खान पति अमीन खान लक्ष्मी नगर रतलाम की रजिस्ट्री मुक्त करवाकर दिलवाई गयी घटना कुछ इस प्रकार हुई कि नूरजहाँ खान द्वारा अपने निजी कार्यो के लिए वर्ष 2019 में 2.5 लाख रुपये सिकंदर उर्फ सुक्का पिता जहूर अब्बासी और जावेद पिता जहूर अब्बासी से ब्याज पर ढाई लाख रुपए लिए थे जिस पर सिक्योरिटी के तौर पर फरियादी द्वारा अपनी मकान की रजिस्ट्री रखकर रुपए लिए थे फरियादी द्वारा मूल रकम की अदायगी के बाद भी सिकंदर उर्फ सुक्का द्वारा फरियादी से लगातार ब्याज के रुपए की मांगनी की जा रही थी और फरियादिया को घर खाली करने की लगातार धमकी दी जा रही थी जिस पर नूरजहां द्वारा उक्त मामले की सूचना माणक चौक थाने पर दी गई जिस पर थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए फरियादी की शिकायत के आधार पर धारा 385,506 आईपीसी 3/4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सूदखोर के पास गिरवे रखी रजिस्ट्री मुक्त करवाकर कर फरियादिया नूरजहाँ को सुपुर्द की गई उक्त कार्य के लिए नूरजहाँ और उसके परिवार द्वारा माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव की सराहनीय भूमिका पर आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा कहा गया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक तिवारी के निर्देशन में ब्याज खोरो पर कार्यवाही जारी रहेगी।



Log In Your Account