रतलाम। मध्यप्रदेश में इस समय चुनावी दौर है और हर नेता कार्यकर्ता अपने स्थानीय नेताओं को खुश करने में लगा हुआ है। ऐसा ही एक नजारा रतलाम में देखने को मिला यहां प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन कार्यक्रम छोड़ कार्यकर्ता सांसद गुमान सिंह डामोर से मिलने सर्किट हाउस पहुँच गए।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के निर्देश पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मना रही है इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला में हो रहे उद्बोधन को रतलाम में स्क्रीन पर सभी को सुनाया जाना था। यह कार्यक्रम 9:30 बजे विधायक सभागृह में रखा गया और इसी समय का एक फरमान सांसद गुमान सिंह डामोर के कार्यालय और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अरुण राव द्वारा जारी किया गया कि सांसद गुमान सिंह डामोर 31 मई को 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद क्या था चुनावी के इस दौर में कई कार्यकर्ता अपने स्थानीय नेताओं को कुछ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छोड़कर सर्किट हाउस पहुंच गए और वहां घंटों इंतजार करते रहे लेकिन सांसद गुमान सिंह डामोर कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस पर छोड़कर विधायक सभागृह पहुंच गए। एक ही दिन एक ही समय पर भाजपा द्वारा दो कार्यक्रम रखने पर कार्यकर्ता असमंजस में फस गए और कुछ कार्यकर्ता विधायक सभागृह पहुंचे तो कुछ कार्यकर्ता अपने स्थानीय नेताओं को खुश करने के लिए सर्किट हाउस पहुंच गए।