नफरत और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस आईटी सेल का ट्वीट अभियान

Posted By: Rafik Khan
5/23/2022



रतलाम कोंग्रेस आईटी सेल रतलाम से प्रदेश में एक अभियान चलाएगा , इसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  कोंग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जेथवार ने बताया की ,अभियान के तहत  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 1000 ट्वीट करने का लक्ष्य रखा गया है, इन 1000 ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की जाएगी कि जो नफरत का माहौल मध्यप्रदेश में बनाया जा रहा है उसे तुरंत रोका जाए, इस  माहौल के कारण बेगुनाह मौत के घाट उतारे जा रहे है ।
बीते दिनों ताज़ा मामला मनासा का सामने आया है जहां एक बुजुर्ग को मुस्लिम होने के शक में इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी, यदि  यह नफरत का माहौल नही होता तो शायद वह बुजुर्ग आज अपने परिवार के पास सकुशल होता, 
इस नफरत की आग में खरगोन भी जला और कई दिनों तक खरगोन में दहशत का माहौल रहा, और इस नफरत की ज़द में वो लीग भी आये जिनका दूर दूर तक दंगा करने वालो से कोई सरोकार नही था
नफरत की इस आंधी में कई मामले प्रदेश से  सामने आ रहे है जिसमें कई युवा अनजाने में आपराधिक मामलो कि जद में आ रहै है , जो नफरत का बीज आज युवाओ के दिमाग मे इस माहौल के कारण उपज रहा है इससे आने वाले समय मे युवाओ का भविष्य खतरे में पड़ सकता है ।
रतलाम कोंग्रेस आईटी सेल मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार  से मांग करता हैं की गुनाहगारो पर कड़ी करवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाकर, अपराधियो में कानून का ख़ौफ़ लाने की कवायद की जाए, जिससे प्रदेश में फैले इस नफरत के जहर से बेगुनाहो को बचाया जा सके , 
इसके लिए कोंग्रेस आईटी सेल समाज सेवीयो , बुद्धिजीवी वर्ग , धार्मिक गुरुओ, के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 1000  ट्वीट करवाकर मांग करेगी कि प्रदेश में अमन शान्ती भाईचारे को कायम करने का प्रयास करे।प्रदेश में अमन शान्ती भाईचारे को कायम करने



Log In Your Account