भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले कि करेरा तहसील के अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज गरवाल 7 घंटे में लगातार दो बार एक्सीडेंट का शिकार हुए। सबसे पहले फोरलेन पर उनकी स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ और फिर जब उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया जा रहा था तब एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया।
जानकारी के अनुसार आज अमोला घाटी पर करैरा SDM मनोज गरवाल की स्कॉर्पियो आगे चल रही है किसी अज्ञात वाहन में जाकर घुस गई थी। इस एक्सीडेंट में एसडीएम के साथ उनका सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर भी घायल हो गए थे। पीछे से आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जैसा कि हमेशा होता है जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। खबर आ रही है कि जिस एम्बुलेंस से उन्हें रेफर किया गया वह ग्वालियर पहुँचने से पहले शीतला माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में SDM सुरक्षित है जबकि एम्बुलेंस का ड्रायवर अजीत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है इस घटना के दौरान एसडीएम की एम्बुलेंस के पीछे पोहरी एसडीएम पल्लवी बैद्य की गाड़ी चल रही थी। जिसमे पल्लवी वैद्य एसडीएम को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई।