जबलपुर में कोरोना से दूसरी मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
5/4/2020

जबलपुर। मेडिकल कालेज परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीज आरके पांडेय, 61 निवासी विजयनगर की रविवार- सोमवार दरम्यानी रात मौत हो गई। इस तरह जिले में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है, जिसमें 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

आरके पांडेय को 26 अप्रैल को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वे 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलुरु से आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रखा था। कोरोना रिपोर्ट आने के 5 दिन पूर्व घर में फिसलकर गिर जाने के कारण उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पत्नी उन्हें लेकर निजी अस्पताल गई थीं। जहां डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी थी। जबकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। आरके पांडेय वृद्ध पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे स्विट्जरलैंड और बेटी बेंगलुरु में रहती है।

इधर एनआईआरटीएच से देर रात जारी सैम्पलों की रिपोर्ट में कोरोना का एक और मरीज सामने आया। नगीना मस्जिद गोहलपुर निवासी एवम कृषि उपज मंडी में फल विक्रेता मोहम्मद शाहनवाज कोरोना से संक्रमित मिला। वह कोरोना से 19 अप्रैल को मृत शाजदा बेगम की कोरोना पॉजिटिव बेटी के संपर्क में था। शाहनवाज को सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था। जहां से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया।



Log In Your Account