लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानें खोलने के आदेश थे। दिल्ली में भी सोमवार सुबह शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो हुई तो पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में उसकी धज्जियां भी उड़ीं। लक्ष्मी नगर में पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। थोड़ी देर बाद, दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में शराब की सारी दुकानें बंद करा दीं। बाहरी-उत्तर दिल्ली जिला, नेरला, अलीपुर, सोनीपत हरियाणा बार्डर में पुलिस ने शराब की दुकान खुलने ही नहीं दी। भीड़ इतनी कि नाकाफी साबित हुए इंतजाम जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्टर्न रेंज) आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि "आज ईस्टर्न रेंज में खुली शराब की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं क्योंकि वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।" सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए शराब की दुकानों के बाहर इंतजाम थे। मगर भीड़ की तुलना में जब इंतजाम नाकाफी साबित हुए। हालात काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कुछ जगहों पर बेतहाशा भीड़ के चलते पुलिस ने शराब की दुकानों को खुलते ही बंद करा दिया। शराब की दुकानों पर मारामारी कई जिलों में शराब की दुकानों पर भीड़ के चलते मारा-मारी मच गई। पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में भीड़ इकट्ठी होने से जब सोशल डिस्टेंसिंग को खतरा पैदा होने लगा तो पुलिस ने खरीदारों खरीददारों को समझाने की कोशिश की। समझाने का भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ, तो पुलिस ने सख्ती अपनानी शुरू की। लक्ष्मी नगर में लाठीचार्ज पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शराब की दुकान पर भीड़ के चलते भगदड़ जैसे हालात बन गए। यहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ कुछ समय के लिए इधर उधर गलियों में छिपने के बाद दुबारा दुकान पर पहुंच जा रही थी। यही हाल उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में देखा गया। यहां शराब की दुकानें खुलने से पहले ही भीड़ पहुंच गई। कुछ समय तक तो सब कुछ नार्मल रहा। उसके बाद करीब 11 बजे के आसपास भीड़ बुरी तरह से टूट पड़ी, जिससे अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। समझाने के बाद भी जब भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आयी तो पुलिस ने भीड़ काबू करने के लिए माइक से घोषणा करनी शुरू की। इसके बाद भी भीड़ ने जब पुलिस की चेतावनी अनसुनी की तो हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को मौके से तितर बितर कर दिया गया।