आज से ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलेंगी; मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना का वैक्सीन अभी तक नहीं मिला, हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/4/2020

भोपाल. लॉकडा‌उन फेज-3 शुरू हो गया है। प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। दो सप्ताह के इस लॉकडाउन में केंद्र ने गाइडलाइन जारी करके कई तरह की रियायतें देने की बात कही है। लेकिन, हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास को लेकर प्रशासन बहुत सतर्क है। अधिक छूट देने के बजाए सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने और औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है। लिहाजा, इन शहरों में एक जैसी सख्ती रहेगी। 

महंगी पड़ सकती है छोटी से गलती
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने को कहा। उनके मुताबिक, “हमारी छोटी सी लापरवाही ग्रीन जोन ऑरेंज में और ऑरेंज से रेड जोन में बदल जाएगी। जो ढील मिली है, वह तुरंत बंद हो सकती है। कोरोना  वैक्सीन अभी मिला नहीं है। हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा। लाइफ स्टाइल बदलें। हमें आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। सरकार काढ़े के एक करोड़ नि:शुल्क पैकेट वितरित कर रही है।”  


43 जिलों में आज से दुकानें खुलेंगी

40 दिन से बंद प्रदेश का 70% हिस्सा सोमवार से सशर्त ढील के साथ खुल जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद केंद्रीय गाइडलाइन के अनुरूप 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। भोपाल, इंदौर समेत रेड जोन के सभी 9 जिलों में कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर मामूली छूट रहेगी। ग्रीन जोन के 24 और ऑरेज जोन के 19 जिलों में सभी दुकानें, कॉम्प्लेक्स, निर्माण गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। रेड जोन में शराब, भांग और गुटखा शॉप बंद रहेंगी। ग्रीन और ऑरेंज के लिए कलेक्टर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर फैसला लेंगे।”

विदिशा के बाजार में सोमवार सुबह से कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी।

भोपाल: सरकारी दफ्तर 33% कर्मियों के साथ खुलेंगे, प्राइवेट बंद रहेंगे
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। शहर के भीतर उद्योग नहीं खुलेंगे। शादियों, अंतिम यात्रा में 10 लोग ही जा सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर निर्माण कार्य कर सकेंगे। कपड़े, शराब की दुकानें खोलने को लेकर फैसला सोमवार को होगा।

इंदौर: पूरे शहर में एक जैसी सख्ती  
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि स्थिति पहले से 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है। लेकिन, अभी 15 दिन तक सख्ती जरूरी है। घर से बेवजह निकलने की मंजूरी तो नहीं देंगे, दो सप्ताह बाद शहर की स्थिति को देखकर चरणबद्ध तरीके से आगे राहत मिलेगी। बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजेंगे। थोक कारोबारियों को अनुमति दे रहे कि वह जिले के बाहर माल भेजें। 99% दाल, आटा, बेसन मिलों को खोलने की मंजूरी दी है। बाकी को एक-दो दिन में देंगे।

रायसेन की सब्जी मंडी में खरीददारों की भीड़।

किस जिले में क्या होगा

  • ऑरेंज: खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, सागर, शाजापुर, टीकमगढ़, आलीराजपुर, डिंडोरी, शहडोल, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, विदिशा, मुरैना।
  • ये छूट : बसें नहीं चलेंगी। कंटेनमेंट के बाहर टैक्सी, कैब चलेंगी। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में जिन्हें छूट है, वही एक से दूसरे जिले में जा सकेंगे। सभी दुकानें, कृषि कार्य, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एकल दुकानें, नगर वाहन सेवा, सभी उद्योग, निर्माण कार्य, मनरेगा कार्य शुरू होंगे।
  • ग्रीन जोन: रीवा, राजगढ़, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, भिंड, अशोकनगर, गुना, सतना, सिवनी, नरसिंहपुर और शिवपुरी।
  • ये छूट : सभी दुकानें, कृषि कार्य, एकल दुकानें, बिजली की दुकानें, ऑटो सेवा, नगर सेवा बसें, ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग, निर्माण कार्य, वाहन शोरूम, उपकरण मरम्मत शॉप, वाहन सर्विसिंग, मनरेगा कार्य, निर्यात इकाइयां, औद्योगिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तु निर्माताओं की फैक्ट्रियां, 50% क्षमता से बसें, बस डिपो खुल जाएंगे।
  • रेड जोन: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी, देवास।
  • ये छूट: कंटेनमेंट के बाहर दोपहिया, चारपहिया वाहन, विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तुओं की सेवा, निर्माण इकाइयां, सूचना प्रौद्योगिकी, हार्डवेयर निर्माण इकाइयां, जूट उद्योग, पैकेजिंग इकाइयां, निर्माण कार्य। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें, ई-कॉमर्स, निजी कार्यस्थल (33%), सीमित संख्या में सरकारी दफ्तर दफ्तर आएंगे। 
  • ये सब तीनों में बंद: हवाई सेवा, रेल सेवा, अंतरराज्यीय बसें, सीमाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन पार्क, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक गतिविधियां, पूजा स्थल।
गुना में सोमवार सुबह से बाजार खुले। हालांकि, बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी।

कोरोना अपडेट्स

  • इंदौर: कोरोना के 43 नए मरीज मिले। एक मरीज की मौत हो गई। देर रात तक रिपोर्ट के मुताबिक, अब शहर में 1611 संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है। 
  • भोपाल: राजधानी में रविवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें मंगलवारा क्षेत्र के 9 मरीज हैं। अब तक 568 संक्रमित हो गए। उधर, 67 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 273 मरीज (50.63%) ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इससे पहले रविवार को करीब 1500 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। पहले 1020 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मिले। शाम को 415 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संक्रमित मिले।
  • भोपाल पुलिस ने 32 थाना क्षेत्रों में बने 198 कंटेनमेंट जोन में अब तक ड्रोन की मदद से 110 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा, इनके खिलाफ केस दर्ज किए गए। बिना मास्क लगाए 250 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया। बीते 43 दिनों में पुलिस ने औसतन 70 केस रोजाना दर्ज किए। अब तक 3035 मामले दर्ज हो चुके हैं।
  • सतना: खम्हरिया गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले में यह पहला केस है। युवक महाराष्ट्र से लौटा था। स्क्रीनिंग के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने बाद अधिकारी उसके गांव भी पहुंचे।
  • रायसेन: जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 मरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वारैंटाइन सेंटर में थे। एक महिला अल्ली गांव की होम क्वारैंटाइन में थी। जिले में अब तक कुल 62 मरीज संक्रमित मिले। इनमें 3 लोग स्वस्थ हुए और 2 की मौत हो गई।
  • जबलपुर: मंगलवार सुबह विजय नगर निवासी 67 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जांच रिपोर्ट आने से 5 दिन पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पांडेय यहां पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे बेंगलुरु में हैं। जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की जान गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2837 संक्रमित: इंदौर 1568, भोपाल 532, उज्जैन 156, जबलपुर 96, खरगोन 77, धार 55, खंडवा 47, रायसेन 57, होशंगाबाद 36, बड़वानी 26, देवास 26, बुरहानपुर 18, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 36, शाजापुर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर 5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, अनूपपुर 2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

  • अब तक 156 की मौत: इंदौर 76, उज्जैन 30, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 5, होशंगाबाद में 4, रायसेन 2, मंदसौर 3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।
  • स्वस्थ्य हुए 798 मरीज: इंदौर 350, भोपाल 237, उज्जैन 18, जबलपुर 10, खरगोन 24, रायसेन 3, धार 11, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 22, देवास 11, रतलाम 11, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, सागर-अलीराजपुर और बैतूल 1-1, छिंदवाड़ा-ग्वालियर, शिवपुरी 2-2, श्योपुर में 4 मरीज स्वस्थ हुए। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Log In Your Account