देश की बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों के सीईओ में मिलिंद बर्वे को सबसे ज्यादा वेतन मिला, तो अश्विनी भाटिया की सैलरी सबसे ज्यादा बढ़ी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/4/2020

नई दिल्ली. देश की शीर्ष म्यूचुल फंड कंपनियों के सीईओ के वेतन में 2019-20 के दौरान बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मिलिंद बर्वे इस उद्योग में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिककारी रहे। कारोबार में वृद्धि के कारण अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा सार्वजनिक किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के हिसाब से देश के टॉप 12 फंड हाउस के सीईओ का वेतन कारोबारी साल 2019-20 में इससे पहले के साल के मुकाबले 2 से लेकर 132 फीसदी तक बढ़ा। हालांकि इस दौरान आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, निप्पों इंडिया एमएफ और डीएसपी एमएफ के सीईओ के वेतन में 19 फीसदी तक गिरावट आई। ज्यादातर कंपनियों में मुख्य निवेश अधिकारियों का वेतन भी बढ़ा।


2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर 2019-20 के लिए बढ़ा अधिकारियों का वेतन
फंड हाउसेज ने जो वेतन बताए हैं, वे 2019-20 के लिए हैं। उद्योग के अधिकारियों के मुताबिक ये वेतन अप्रैल-मई 2019 में तय किए गए थे। इन्हें 2018-19 में कंपनी की कमाई की क्षमता के आधार पर तय किया गया था, जो उस समय रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर थी। कुल मिलाकर 2019-20 में म्यूचुअल फंड उद्योग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि कोरोनावायरस की महामारी के कारण मार्च में इस उद्योग में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई। म्यूचुअल फंड उद्योग में 44 कंपनियां हैं। 31 मार्च 2020 के अंत में इनका कुल एयूएम बढ़कर 27 लाख करोड़ रुपए हो गया। मार्च अंत 2019 में यह 24.5 लाख करोड़ रुपए और मार्च अंत 2018 में यह 23 लाख करोड़ रुपए था।


एसबीआई एमएफ के अश्विनी भाटिया का वेतन सर्वाधिक 132 फीसदी बढ़ा
देश के दूसरे सबसे बड़े फंड हाउस एचडीएफसी एमएफ के सीईओ बर्वे को पिछले वित्त वर्ष के लिए 7.43 करोड़ रुपये वेतन मिला और वह शीर्ष पर रहे। उनके पैकेज में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बढ़ोतरी के लिहाज से एसबीआई एमएफ के सीईओ अश्विनी भाटिया के वेतन में सबसे अधिक 132 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। उनका वेतन 22 लाख रुपये से बढ़कर 51 लाख रुपये हो गया। हालांकि, भाटिया अभी भी टॉप फंड हाउसेज में सबसे कम वेतन पाने वाले सीईओ हैं। एसबीआई एमएफ एयूएम के लिहाज से देश का सबसे बड़ा फंड हाउस है। यूटीआई एमएफ और कोटक एमएफ जैसे फंड हाउसेज ने भी अपने सीईओ के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी की।

क्रम

कंपनी सीईओ 2019-20 का वेतन (रुपए में) 2018-19 के मुकाबले बढ़ोतरी या गिरावट विशेष टिप्पणी
1 एचडीएफसी म्यूचुअल फंड मिलिंद बर्वे 7.43 करोड़ 3 फीसदी बढ़ोतरी
2 कोटक एमएफ नीलेश शाह 7.32 करोड़ 68 फीसदी बढ़ोतरी
3 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ निमेश शाह (एमडी) 6.98 करोड़ 12 फीसदी बढ़ोतरी
4 निप्पों इंडिया एमएफ संदीप सिक्का 6.01 करोड़ 8 फीसदी बढ़ोतरी
5 आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ ए बालासुब्रमणियन 5.41 करोड़ 7 फीसदी बढ़ोतरी
6 आईडीएफसी म्यूचुअल फंड विशाल कपूर 5.12 करोड़ 2 फीसदी बढ़ोतरी
7 एक्सिस एमएफ चंद्रेश निगम 4.8 करोड़ 20.9 फीसदी बढ़ोतरी वन टाइम पेआउट के साथ कुल पैकेज 17.67 करोड़ रुपए
8 यूटीआई एमएफ इम्तियाजुर रहमान (कार्यवाहक सीईओ) 4.48 करोड़ 97 फीसदी बढ़ोतरी
9 डीएसपी एमएफ कल्पेन पारेख 4.2 करोड़ 19 फीसदी बढ़ोतरी
10 फ्रैंकलीन टेपल्टन एमएफ संजय सप्रे (प्रेसिडेंट) 3.50 करोड़ 17 फीसदी बढ़ोतरी
11 एलएंडटी एमएफ कैलाश कुलकर्णी 2.7 करोड़  फीसदी बढ़ोतरी
12 एसबीआई एमएफ अश्विनी भाटिया 51 लाख 132 फीसदी बढ़ोतरी



Log In Your Account