आरटीओ ने ली दलालों की क्लास, मीडिया से दूरी बनाने की दी सलाह

Posted By: Himmat Jaithwar
3/15/2020

रतलाम।  रतलाम आरटीओ में दलाली का आलम क्या है यह किसी से छुपा नहीं है लेकिन इन दलालों को मौजूदा आरटीओ अधिकारी भी संरक्षण दे रहे हैं।  मीडिया में आरटीओ दफ्तर में हो रहे भ्रष्टाचार और दलालों के माध्यम से जनता से लूटपाट की खबरों को देख रतलाम आरटीओ बौखला गए और उन्होंने दलालों की क्लास ले ली विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि रतलाम में पदस्थ आरटीओ दीपक माझी ने आरटीओ दफ्तर में चल रहे हैं दलाले के खेल की खबरों को देखकर सभी दलालों को बुलाया और उनको सख्त हिदायत दी कि कोई भी दलाल मीडिया कर्मी से संबंध नहीं रखें अगर इनके बारे में उन्हें  मालूम पड़ गया तो वह अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें। आरटीओ की ऐसी हिदायत के बाद कुछ दलाल अब मीडिया कर्मियों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।क्योंकि आका हुकम है मानना तो पड़ेगा ही।

अब नहीं होगी कोई कार्रवाई
रतलाम आरटीओ में पदस्थ मौजूदा अधिकारी ने दबी जुबान से कहा कि पिछले आरटीओ की कार्यप्रणाली से  कलेक्टर नाराज थे और वह कार्रवाई हुई थी लेकिन हर बार ऐसा संभव नहीं है इस बार कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद वर्तमान आरटीओ से जिला प्रशासन खुश है और इसी का फायदा उठाकर आरटीओ दलालों को संरक्षण दे रहे हैं और इन्हीं के संरक्षण में दलाल गरीब जनताओं की जमकर जेब काट रहे हैं। 



Log In Your Account