भोपाल। मध्यप्रदेश का सरकारी तंत्र जो ना करें वही कम है। शिवपुरी जिले में कलेक्टर ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की शहर के नाकों पर नाइट ड्यूटी लगा दी तो उसी के पड़ोसी गुना जिले में प्रशासन ने मजदूरों को टॉयलेट में क्वॉरेंटाइन कर दिया।
गुना जिले की ग्राम पंचायत टोडर का मामला
यह चित्र मध्य प्रदेश के गुना जिले की ग्राम पंचायत टोडर में स्थित सरकारी स्कूल (प्राथमिक शाला देवपुरी) के शौचालय का है। सरकारी स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। बाहर से आए मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मजदूर दंपति को शौचालय में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।
14 दिन तक टॉयलेट में खाना खाएंगे
मजदूर दंपति की मजबूरी है कि वह टॉयलेट से बाहर नहीं निकल सकते। शौचालय के अंदर पति पत्नी को दोनों वक्त का भोजन करना पड़ रहा है। अगले 14 दिनों तक उन्हें इसी तरह शौचालय में बैठकर भोजन करना होगा।