इंदौर होम डिलीवरी घोटाला: नगर निगम ने सड़ी सब्जियां भेज दी, वजन भी कम था

Posted By: Himmat Jaithwar
5/4/2020

इंदौर। प्रशासन पर खुले आरोप लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस का इंफेक्शन रोकने के नाम पर प्रशासन ने आम जनता पर तमाम तरह के प्रतिबंधित थोप दिए हैं और सुविधाओं के नाम पर घोटाले किए जा रहे हैं। लॉक डाउन 1-2 के बाद जैसे तैसे करके शनिवार दिनांक 2 मई 2020 को नगर निगम ने ₹150 वाले पैकेट की होम डिलीवरी शुरू की थी। इसमें भी है सड़ी हुई सब्जियां निकली और वह भी निर्धारित घोषित वजन से कम थी।

घोटाला प्रमाणित: अधिकारियों की जांच में पाया गया, सब्जियां सड़ी हुई थी

नगर निगम के अधिकारियों ने रविवार सुबह घर-घर पहुंचाई जाने सब्जियों में से लगभग एक टन खराब सब्जियां फिंकवाई। नगर निगम ने शनिवार से घर-घर सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की थी। पहले ही दिन इसके तहत 19522 ऑर्डर किराना व्यापारियों के माध्यम से मिले थे। 19 जोन के 18068 घरों तक सब्जियां डिलीवरी की गई थी। कई लोगों की शिकायत थी कि उन्हें खराब और कम मात्रा में सब्जियां मिली हैं जिसके बाद रविवार को निगम अधिकारियों ने शिकायतों की जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिम्मेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए केवल शेष बची हुई करीब 1 टन खराब सब्जियों को फिंकवा दिया गया।

नगर निगम ने ठगी का शिकार हुई जनता को पैसे वापस नहीं किए

घर-घर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था के तहत तीन जोन में सब्जियों के खराब होने, कम वजन और तय आठ आइटम में से दो या तीन कम होने की शिकायतें निगम को मिली थीं। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर खराब सब्जियों की पोस्ट डाल दी। उसकी सब्जियां तो निगम अधिकारियों ने बदलवा दी लेकिन बाकी लोगों को खराब ही रखना पड़ीं थी। जबकि यदि इस तरह की गड़बड़ी कोई प्राइवेट कंपनी करती तो अब तक उसे सील कर दिया गया होता, क्योंकि यह मामला केवल ठगी का नहीं है बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का है। सड़ी हुई सब्जियां खाने से लोगों की मौत भी हो सकती है।

नगर निगम के ₹150 वाले पैकेट में क्या-क्या होना चाहिए

खंडवा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में सब्जियों के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। चार किलो के पैकेट में आठ तरह की सब्जियां तय की हैं। भाव 150 रुपए है। पैकिंग में मिर्ची 200 ग्राम, अदरक 100 ग्राम, धनिया 200 ग्राम, नींबू दाे, लौकी/गिलकी एक किलो, भिंडी 500 ग्राम, टमाटर एक किलो, सीजनल सब्जी एक किलो (बैंगन, पालक, ककड़ी, गाजर या गोभी) दी जा रही है।



Log In Your Account