ड्यूटी पर पॉजिटिव हुई नर्स ने कोरोना को हराया, घर लौटी तो तालियों से स्वागत, बंगाली कॉलोनी में खुशी का माहौल

Posted By: Himmat Jaithwar
5/3/2020

इंदौर. कोरोना के 12 मरीजाें काे स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ उज्जैन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17 हो गया। चेरिटेबल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुई बंगाली कॉलोनी की नर्स ने भी कोरोना काे हरा दिया है। रात में जब वह अपने घर पहुंची तो कॉलोनी के लोगों ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया। इस स्वागत को देख नर्स की आंखें भर आईं। बोलीं- परिवार और आप सभी के सहयोग ने शक्ति दी, रोज योग किया तो जल्द ठीक हो गई।

कलेक्टर बोले- छुपाओ मत, बताओ कोरोना के लक्षण, तभी वे स्वस्थ होंगे
कलेक्टर शशांक मिश्र ने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि यदि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण हैं तो कृपया समय रहते बताएं, ताकि हम उन्हें स्वस्थ कर सकें। बीमारी छिपाने से बढ़ेगी और सभी के लिए मुसीबत बनती जाएगी। सूची में से जब नाम एनाउंस किए तो एक-एक कर ये स्वस्थ रोगी मुस्कान बिखेरते चेहरे के साथ कक्षों से बाहर आए। कलेक्टर ने गुलदस्ता देकर कहा कि 14 दिन सभी से दूरी बनाए रखना है। होम क्वारैंटाइन में रहना है। इस दौरान स्वस्थ हुए रोगियों ने पीटीएस व आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉक्टर व पेरामेडिकल सहित अन्य स्टॉफ की तारीफ भी की। पीटीएस में से 9 के अलावा तीन स्वस्थ रोगियों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया।

ये हुए स्वस्थ
नागदा का 20 साल का ड्राइवर, उसकी 19 साल की बहन, कोट मोहल्ला का 11 साल का बच्चा, उसका 7 साल का मामा का बेटा, कोट मोहल्ला की 25 साल की महिला, गांधी नगर के 67 साल के बुजुर्ग, चैरिटेबल की 25 साल की नर्स, इंदौर के 85 साल केे डॉक्टर, 56 साल के व्यक्ति, 61 साल के बुजुर्ग, 50 साल की महिला।



Log In Your Account