भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ZOOM APP पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह से जैसे पहले संबंध थे वैसे ही आज संबंध है। यह संबंध हमेशा ऐसे ही रहेंगे। मुझे कोई नई टीम बनाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों एक बयान वायरल हुआ था जिसमें कमलनाथ से दिग्विजय सिंह के प्रति अप्रिय बात कह दी थी। बाद में इसका खंडन किया गया।
मैंने अपनी गवर्नमेंट आउट सोर्स नहीं की थी: कमलनाथ
मैंने अपनी गवर्नमेंट आउट सोर्स नहीं की थी। मुझसे पहले इस प्रदेश में गवर्नमेंट को आउट सोर्स कर दिया जाता था। मैं अपनी सरकार को चलाता था।
कई मजदूर इन्फेक्शन लेकर आ रहे हैं और अपने गांव में जा रहे हैं उनका क्या होगा।
मैंने तो लोकसभा चुनाव के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया था। दिल्ली से हमारी कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला करेंगी आने वाला समय बताएगा।
मुझे राजनीति का अनुभव है, सौदेबाजी का अनुभव नहीं है: कमलनाथ
मुझे राजनीति का 40 साल का अनुभव है लेकिन सौदेबाजी का अनुभव नहीं था, इसलिए मेरी सरकार गिर गई। जो विधायक बेंगलुरु में थे उन्होंने भी मुझसे एक एक करके बात की।
नेता प्रतिपक्ष का नाम अभी हमने तय नहीं किया है। नेता प्रतिपक्ष का नाम हमारी कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी फुलस्टॉप फिलहाल कोई विधानसभा नहीं चल रही है।
शिवराज के बयानों का आरटीआई लगाकर जांच करें: कमलनाथ
शिवराज सिंह जी हमारे बारे में जो भी दावा करते हैं उसके बारे में आरटीआई लगाकर जानकारी मंगवाए। यह लोग मुंह चलाने की राजनीति करते हैं।
जो 22 विधायक इस्तीफा देकर गए हैं उनके बारे में जनता क्या कह रही है, आप पता लगाइए इन लोगों की क्या हालत हो गई है।