कमलनाथ के बयान के साथ मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खुलने से पहले लॉक डाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
5/3/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच में ही रोक दी गई। 4 मई से मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला किया है कि 17 मई तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

याद दिला दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 4 मई 2020 से भारत के सभी इलाकों में शराब एवं पान की दुकानें खोलने की अनुमति जारी कर दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वाणिज्य कर विभाग ने आबकारी विभाग को पत्र लिख दिया था। सभी तैयारियां हो गई थी लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह सरकार का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया। 

जनता के भारी विरोध के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को मुद्दा बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ZOOM APP पर पत्रकारों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मुद्दे को उठाया। इससे पहले की कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी हो पाती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई तक शराब की दुकानें बंद रखने का बयान दे दिया।



Log In Your Account