सिर्फ 14 दिन और दे दें, हम जीतने वाले हैं: भोपाल कलेक्टर की अपील

Posted By: Himmat Jaithwar
5/3/2020

भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन को 2 हफ्ते बढ़ाया गया है। कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े ने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करें।

आपकी ईमानदारी आपके खुद के लिए,परिवार, समाज और देश के लिए है। आपसे बस एक ही गुजारिश है। इन 14 दिनों के लिये स्वयं और परिवार के साथ केवल घर में समय बितायें। इस तरह भोपाल में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकेगी और आप जंग जीत जाएंगे।

उन्होंने सभी भोपालवासियों से अनुरोध किया है कि अतिआवश्यक चीजों या दवाईयां लेने जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। मोहल्ले या गलियों में अनावश्यक ना घूमें। यह देखने में आया है कि प्रथम संपर्क में आने वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

सभी से 1 मीटर से अधिक की दूरी बनाए रखे, मास्क पहनकर ही एक दूसरे से बात करे और सेनिटाइजेशन करते रहें। उन्होंने भोपालवासियों से अनुरोध किया है कि भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी अपना सहयोग दें।लॉकडाउन का पालन करें।



Log In Your Account