रतलाम। जिले के सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत को लॉक डाउन के दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना महंगा पड गया। सरवन पुलिस थाने पर विधायक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 अप्रैल को सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत सरवन क्षेत्र में सैनेटाइजर और मास्क आदि का वितरण कर रहे थे। सरवन में भ्रमण के दौरान उन्होने कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा,तो वे भी अपने हाथ आजमाने वहां पंहुच गए। विधायक के क्रिकेट खेलने का विडीयो सोशल मीडीया पर भी वायरल हो गया। सोशल मीडीया पर यल विडीयो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाई और राजस्व निरीक्षक सुनील अवास्या ने सरवन थाने पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरवन पुलिस ने विधायक हर्षविजय गेहलोत के विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।