रफ़ीक खान रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक हेड कांस्टेबल की सजगता से 11 वर्षीय बालिका हादसे का शिकार होने से बच गई। जिसका विडीयो अब सामने आया बोहरा समान के लोगो ने आज स्टेशन पर जाकर हेड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल का सम्मान किया और उनके इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
प्लेटफार्म नंबर चार पर यह घटना घटी थी जिसमें रतलाम निवासी जारा टीनवाला ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिरने लगी। तभी वहां खड़े रिजर्व कंपनी के हेड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल ने हाथ पकड़ कर उसे बचा लिया। हेड कांस्टेबल की बहादुरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रमोद पाटिल बालिका को मौत के मुंह में से खींचकर कोच में चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल यह घटना रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की है जहां यात्री गाड़ी 12962 में सवार होने के लिए 11 वर्षीय बालिका अपने परिवार के साथ पहुंची थी। बाकी लोगों के बैठने के बाद जारा भी चलती ट्रेन के कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। तभी वह असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिरने लगी। लेकिन हेड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल देवदूत बनकर सामने आए और उन्होंने सफलता बालिका को खींचकर कोच में चढ़ा दिया। रिजर्व फोर्स के हेड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल को बालिका के परिवार ने धन्यवाद दिया है और बोहरा समाज ने उनका सम्मान किया।