रतलाम। (रफीक खान) कोंग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ, जल संकट को लेकर कांग्रेस ने जन आंदोलन किया , 3 घंटे तक दिलबहार चौराहै पर कांग्रेस ने प्रदर्शन नरेबाजी की इसके बाद कांग्रेसी भाजपा विधायक चेतन काश्यप निवास पर ग्यापन देने निकले ,लेकिन विधायक के निवास जाने से पहले प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए और बेरिकेट्स के साथ भारी सुरक्षा बल लगाकर कांग्रेस को रोका, इस दौरान कांग्रेसियो और पुलिस के बीच झड़प धक्कामुक्की हुई, काफी देर तक कोंग्रेसी बेरिकेट्स पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते नजर आए, लेकिंन पुलिस के कड़े इंतजाम के कारण कांग्रेसी विधायक निवास नही पहुँचसके ,
महिला कोंग्रेस प्रदेध उपाध्यक्ष याशमीन शेरानी ने विधायक पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम और पुलिस प्रशासन को विधायक ने अपना गुलाम बना रखा है आज जनता के साथ उनका मांग पत्र लेकर हम विधायक के पास जा रहे थे लेकिन विधायक जी फर्ज था वो आकर खुद मांग पत्र लेते लेकिन वह जनता से भाग रहे है
वही कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने कहा कि शहर की जनता के साथ विधायक से उन्ही के वादे पूरे करने की मांग करने विधायक निवास जा रहे थे लेकिन काफी संघर्ष के बाद प्रशासन ने नही जाने दिया यह शहर विधायक की तानाशाही है