रतलाम। रतलाम में कई कलेक्टर आए और चले गए लेकिन शहर के विकास के बारे में किसी ने नही सोचा सेव,सोना,साड़ी, और रेल्वे स्टेशन से देश में महसूर रतलाम सालों बाद भी हाट बाजार की तरह ही दिखता है। आपसी खींचतान और राजनीति की भेंट चढ़े रतलाम की कोई भी राजनेता या कलेक्टर सूरत नहीं बदल पाया काफी अर्से के बाद रतलाम शहर को ऐसे जिलाधीश मिला हैं जो शहर के विकास और उसे कैसे निखार आ जाए यह सोच के साथ काम कर रहे हैं रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के प्रयास से सालों से हाट बाजार जैसे दिखने वाला शहर कुछ ही दिनों में सुंदर दिखने लगेगा। सालों से राजनीति की भेंट चढ़ने वाला और विकास को मुंह ताकता रतलाम शहर अब जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम के प्रयास से अपनी सुंदरता के लिए भी जल्द पहचाना जाएगा।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम अब रतलाम शहर की जनता के चहेते बन चुके हैं जो काम जनप्रतिनिधि सालों से नहीं कर पाए वह काम रतलाम कलेक्टर ने कुछ महीनों में कर दिखाया और करोड़ो रुपए के विकास कार्य की सौगाते अपने प्रयासों से शहर को दी है। जो कुछ महीनों में धरातल पर उतर कर शहर के विकास में भागीदारी बनेगी।