दमोह। तेजगढ़ में दहेज न मिलने पर पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। जिसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, वहीं मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार तेजगढ़ जिला दमोह निवासी विनीता सिंह की शादी दीपक कुमार से जून 2019 में हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दीपक ने विनीता को दहेज के लिए परेशान करना शुरु कर दिया। विनीता ने भाईयों से मदद लेकर कई बाद दीपक को रुपए भी दिए इसके बाद भी दीपक की लालच बढ़ती ही जा रही थी।पिछले दिनों दीपक ने फिर विनीता से एक लाख रुपए नगद व मोटर साइकल लाने की मांग शुरु कर दी।
विनीता ने जब रुपए व बाईक मांगने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी, पति द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने से परेशान हो चुकी विनीता ने स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। विनीता को आग की लपटों से घिरा देख किसी तरह परिजनों ने आग बुझाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर विनीता की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर विनीता की आज शनिवार को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।
विनीता की मौत की खबर पाते ही उनके मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। जिन्होने आरोप लगाया है कि विनीता को उसके पति दीपक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जलाया है। पुलिस ने मामले में परिजनों के आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।