रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध एक्शन प्लान के क्रियान्वयन तथा जिलों में लाकडाउन की स्थिति की समीक्षा वीसी के माध्यम से की। शनिवार को आयोजित इस वीसी के अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में संभाग आयुक्त उज्जैन श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी पुलिस श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सभी कमिश्नर तथा कलेक्टर को निर्देशित किया कि लॉकडाउन को सफल बनाए रखना है, किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाए। हमें स्थिति पर सख्ती से नियंत्रण रखते हुए रेड जोन को ऑरेंज जोन तथा ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में बदलना है। इसके लिए सतत प्रयास करते रहें। कंटेंटमेंट क्षेत्रों में रहवासी अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं घूमे, कंटेंटमेंट क्षेत्रों में किसी भी कीमत पर संक्रमण का प्रसार रोकना है पॉजिटिव केस में वृद्धि नहीं हो। हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि कोरोना संक्रमण फेले नहीं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि अपराधों पर भी नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की भी समीक्षा की। खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित रूप से करवाने के लिए निर्देशित किया।
वीसी में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या पर नियंत्रण हो रहा है, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिलों के जो स्थानीय मुद्दे हैं उनका निराकरण क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक आयोजित कर किया जाए। संबल योजना प्रदेश में फिर से शुरू की जा रही है। प्रदेश में मंडियों को अनावश्यक रूप से बंद नहीं रखा जाए। जिलों में बाहर से आने वाले मजदूरों को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, उनका मेडिकल चेकअप करवाया जाए। उनके लिए स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अधिकारीगण आम जनता के फोन अवश्य अटेंड करें उनको संतुष्टिपूर्वक जवाब दें।