इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल के मुख्य द्वार पर ड्यूटी करने वाले प्रहरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जेल में बंद एक कोरोना संदिग्ध कैदी की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। नया पॉजिटिव मरीज मिलने से जेल से जुड़े 32 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है।
सेंट्रल जेल के एक कैदी की शुक्रवार को उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना के लक्षण नजर आने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। मृतक कैदी का नाम जालंधर पिता अंबाराम था जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। मृतक का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक को कोरोना था अथवा नहीं।
गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में जेल के मुख्य द्वार पर ड्यूटी करने वाले प्रहरी सचिन द्विवेदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल अधीक्षक के अनुसार पॉजिटिव पाया गया प्रहरी मूलत: मुरैना का रहने वाला है। कोरोना लक्षण दिखाई देने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जाे की पॉजिटिव आया है। फिलहाल प्रहरी का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। सेंट्रल जेल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने असरावद खुर्द में अस्थाई जेल तैयार की है। इस अस्थायी जेल में 133 कैदियों को कोरेन्टाइन किया गया है।